Showing posts with label indian 100 rupees note. Show all posts
Showing posts with label indian 100 rupees note. Show all posts

Saturday, July 21, 2018

indian 100 rupees note



 भारत का केंद्रीय बैंक जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी करने वाला है। इस नए नोट पर RBI के गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नीचेर होंगे। RBI की ओर से जारी बयान के अनुसार इस नोट के पिछले हिस्से पर 'रानी की वाव' का चित्र होगा।
इस नोट का रंग लैवेंडर है। नोट का साइज 66 एमएम गुणा 142एमएम है। 100 अंक छिपा भी हुआ है। नोट छापने का वर्ष अंकित है। स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ दिया गया है। भाषा का पैनल यथावत रखा गया है। देवनागरी लिपी में 100 अंक लिखा गया है। महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है। नोट पर अन्य डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न बने हुए हैं। 
आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने साफ कर दिया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है। नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन